Thursday, 15 June 2023

मैं खुद को भूल जाता हूँ

नज़र जब तुमसे मिलती है , मैं खुद को भूल जाता हूँ, बस एक धड़कन धडकती है , मैं खुद को भूल जाता हूँ !!
तुम्हे मिलने से पहले , मैं बहुत सजता सम्बरता था, मगर जब तुम सजती हो , मैं खुद को भूल जाता हूँ !! 
मैं अक्सर किताबों पर , तुम्हारा ही नाम लिखता हूँ, मगर कुछ तुम जो लिखती हो , मैं खुद को भूल जाता हूँ !! 
मैं अक्सर यही कहता हूँ , मैं तुमसे प्यार करता हूँ, मगर जब तुम ये कहती हो , मैं दुनिया को भूल जाता हूँ !!

No comments:

Post a Comment